भैंस पालने वाले लोग जान लें ये बातें, तभी स्वस्थ रहेंगी भैंसें

01 October 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में पुराने समय से ही भैंस पालन किया जाता रहा है

Credit: pinterest

कमाई के लिहाज से भी भैंस पालना फायदेमंद होता है

Credit: pinterest

कई पशु पालक बताते हैं कि उनकी भैंसें ज्यादा बीमार होती हैं

Credit: pinterest

भैंसों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कुछ उपाय करना चाहिए

Credit: pinterest

सबसे पहले उनके शेड की साफ सफाई करना बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

उनके शेड में अधिक देर तक मल-मूत्र नहीं रहना चाहिए इससे संक्रमण फैलता है

Credit: pinterest

भैंसों को भूखा नहीं रखना चाहिए, हरा चारा, सूखा चारा और अनाज खिलाएं

Credit: pinterest

भैंसों को हमेशा ताजा पानी पिलाना चाहिए, बासी पानी ना दें

Credit: pinterest

समय-समय पर पशु चिकित्सकों से जांच भी कराते रहें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...