बरसात में बीमारियों से बचाने हैं पशु तो जरूर करें ये उपाय

15 August 2024

Pic Credit: Pinterest

बरसात के मौसम में जानवरों को बहुत जल्दी थनैला और गलाघोटूं बीमारी लग सकती है

Credit: pinterest

ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनसे आप अपने पुशओं को बचा सकते हैं

Credit: pinterest

इस मौसम में दुधारू पशुओं को घर पर ही बांध कर खिलाएं

Credit: pinterest

बारिश में बाहर के चारे में कई तरह के हानिकारक रसायन पनप जाते हैं

Credit: pinterest

ये चारा पशु की सेहत खराब कर सकता है और पेट में कीटाणु भी पनप सकते हैं

Credit: pinterest

अगर घर पर हरा चारा दे रहे हैं तो इसमें सूखा चारा भी साथ में मिलाकर दें

Credit: pinterest

इसके अलावा जानवरों के आसपास जल भराव और मच्छर ना होने दें

Credit: pinterest

अगर पशु के शेड में कीचड़ और गोबर भरा रहेगा तो खुरपका भी हो सकता है

Credit: pinterest

वहीं बरसात के मौसम से पहले जानवरों को कृमि नाशक दवा भी खिलाना चाहिए

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है

Credit: pinterest