भीषण गर्मी से कैसे करें मुर्गियों का बचाव? अपनाएं ये उपाय

06 May 2024

Pic Credit: pinterest

गाय-भैसों की तरह ही मुर्गियां और चूजे भी गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते

Credit: pinterest

मुर्गियों को ज्यादा से ज्यादा ताजा और ठंडा पानी उपलब्ध कराएं

Credit: pinterest

मुर्गियों को छायादार जगह पर ही रखें और छत पर एस्बेस्टास की शीट लगाएं

Credit: pinterest

मुर्गी के शेड की छत पर सफेद रंग का पेंट कराएं या घास डालें

Credit: pinterest

मुर्गी घर की खिड़कियों से 3-5 फीट की दूरी पर टाट के पर्दे लगाएं

Credit: pinterest

इन टाट में पानी का छिड़काव करें. स्प्रिंकलर के साथ पंखे भी लगाएं

Credit: pinterest

फार्म के चारों ओर बोरियां लगाएं और सुबह-शाम स्प्रिंकलर से पानी छिड़काव कराएं

Credit: pinterest

कमरे की खिड़कियां खुली रखें. हो सके तो कूलर का इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

वॉटरर या फीड पैन में बर्फ़ के टुकड़े डालें

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है