अगर आप भेड़ पालन करते हैं तो इसकी सही खुराक के बारे में जान लीजिए
Credit: Pinterest
भेड़ों को पत्तेदार तिपतिया घास, कासनी, फलियां और झाड़ियां खाना पसंद है
Credit: Pinterest
कई पुराने पालक भेड़ों को आहार में साबुत मक्के और चारे पर भी आधारित रखते थे
Credit: Pinterest
मांस वाली भेड़ें केवल घास, फूस और थोड़े से अनाजों पर निर्भर रह सकती हैं
Credit: Pinterest
जबकि दुधारू या गर्भवती भेड़ों को आहार में आमतौर पर व्यावसायिक चारा दिया जाता है
Credit: Pinterest
इस व्यावसायिक चारे में उच्च दर्ज़े के अनाज शामिल होते हैं
Credit: Pinterest
एक वयस्क भेड़ के लिए इसकी औसत दैनिक खुराक 900 ग्राम से 1.8 किलो है
Credit: Pinterest
भेड़ो के आहार में थोड़ी मात्रा में नमक भी शामिल किया जाता है
Credit: Pinterest
ध्यान रहे कि बकरियों के लिए बनाये गए कई खनिज पूरक भेड़ों के लिए जहरीले हो सकते हैं
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है