11 July 2025
By: KisanTak.in
बरसात के मौसम में पशुओं की सेहत पर भी बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं और इस वजह से दूध भी घटता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको आज कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिनसे गाय-भैंस का दूध उत्पादन नहीं घटेगा
Credit: pinterest
इसमें पहली चीज तो है कि पशुओं को दोपहर की सीधे तेज धूप ना लगने दें, इससे पशु स्ट्रेस में आते हैं
Credit: pinterest
पशुओं को बरसात में गीला चारा और सूखा चारा संतुलन बिठाकर खिलाएं, इससे दूध उत्पादन अच्छा रहेगा
Credit: pinterest
बरसात का मौसम आते ही पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग का टीका जरूर लगावाएं
Credit: pinterest
अपने पशु डॉक्टर से गाय, भैंस और बकरियों के लिए डीवॉर्मिंग की दवा लेकर भी खिला दें
Credit: pinterest
जब भी गाय-भैंस का दूध निकालें तो उसके बाद थनों पर कीटाणु नाशक घोल लगाकर साफ करें
Credit: pinterest
अगर बारिश में पशुओं के बाड़े में सीलन होगी तो इससे भी कई तरह की बीमारियां पनपने का रिस्क है
Credit: pinterest
गाय-भैंस के पानी की हौद या बर्तन बारिश में खुला ना छोड़ें. हर बार साफ और ताजा पानी पिलाएं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest