सरसों के तेल और आटे की ये दवा खूब बढ़ाएगी गाय भैंस का दूध

24 January 2025

Pic Credit: pinterest

सर्दियों में कुछ दुधारू पशुओं का अच्छी खुराक के बाद भी दूध घट जाता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक देसी दवा बता रहे हैं

Credit: pinterest

ये देसी दवा आप घर पर सरसों के तेल और आटे से बना सकते हैं

Credit: pinterest

इस दवा को बनाने के लिए सबसे पहले 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल लें

Credit: pinterest

इसके बाद 250 ग्राम गेहूं का आटा भी लें और उसमें सरसों का तेल डालें

Credit: pinterest

अब इस तेल से सारा आटा अच्छे से गूंथ लेना है और फिर शाम को पशु को खिलाएं

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि ये दवा गाय-भैंस को शाम को चारा और पानी देने का बाद ही खिलाना है

Credit: pinterest

इसके अलावा एक बार जब ये दवा खिला दें तो फिर पशु को पानी नहीं देना है

Credit: pinterest

अपने पशुओं को ये देसी दवा 7-8 दिनों तक खिलाएं, दूध उत्पादन बढ़ने लगेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है