इस देसी लड्डू से तुरंत बढ़ जाएगा भैंस का दूध

24 July 2025

By: KisanTak.in

बहुत सारे पशुपालक अपनी गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए केमिकल वाली दवाएं खिलाते हैं

Credit: pinterest

मगर उन दवाओं से पशु की सेहत पर भी साइड इफेक्ट होते हैं और दूध की शुद्धता भी कमजोर होती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको एक बढ़िया देसी लड्डू बता रहे हैं, जिसे बनाकर खिलाने से पशु का दूध बढ़ेगा

Credit: pinterest

ये लड्डू बनाने के लिए आपको केवल तीन चीजें - सोंठ, गुड़ और सरसों का तेल चाहिए होगा

Credit: pinterest

लड्डू बनाने के लिए 100 ग्राम गुंड़ लें और इसे फोड़कर भुरभुरा बना लें, ताकि बाकी चीजें मिल सकें

Credit: pinterest

इसके बाद इस भुरभुरे गुड़ में 25 ग्राम सोंठ डालिए और ऊपर से डाल दें 50  ml सरसों का तेल

Credit: pinterest

फिर इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं और इसको एक बड़े लड्डू के आकार का कर लें

Credit: pinterest

अब ये लड्डू आपको अपनी गाय या भैंस को लगातार 3 से 4 दिनों तक खिलाना है

Credit: pinterest

इससे पशु के शरीर में गर्मी और ताकत बढ़ जाएगी. इससे दूध उत्पादन बढ़ जाएगा 

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest