बकरीद के लिए ढूंढ रहे वजनदार बकरा? डिमांड में रहती है ये नस्ल

15 May 2024

Pic Credit: Pinterest

बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी के लिए बकरे पर कई तरह की शर्तें लागू होती हैं

Credit: Pinterest

आमतौर पर बकरीद के लिए वजनदार बकरों की डिमांड बहुत होती है, ज्यादातर खरीदार वजनदार बकरे की तलाश में रहते हैं

Credit: Pinterest

बकरी विशेषज्ञों के अनुसार 35 से 40 किलोग्राम वजन के बकरे लगभग सभी प्रकार की नस्लों में आसानी से मिल जाते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन 50 से 60 किलो वजन तक के बकरे कुछ खास नस्ल में ही देखने को मिलते हैं, जिस वजह से इनकी मांग अधिक है

Credit: Pinterest

गोहिलवाड़ी नस्ल के बकरे खासतौर पर गुजरात के राजकोट, जूनागढ़, पोरबंदर, अमरेली और भावनगर में पाए जाते हैं

Credit: Pinterest

देश में इनकी कम संख्या कम है, इसलिए इस नस्ल के बकरे और बकरियां बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं

Credit: Pinterest

गोहिलवाड़ी नस्ल का बकरा 50 से 55 किलो वजन तक और बकरी 40 से 45 किलो तक की पाई जाती है

Credit: Pinterest

अलवर, राजस्थान के एक गांव है जखराना के नाम से बकरों की पूरी एक नस्ल है, इसका वजन 55 से लेकर 58 किलो तक का होता है

Credit: Pinterest

बरबरी नस्ल का बकरा वजन में 30 से 35 किलो तक का पाया जाता है, बकरीद के मौके पर यूपी में बरबरी बकरे बहुत बिकते हैं

Input: Nasir Hussain

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है