14 uly 2025
By: KisanTak.in
मछलियां मॉनसून में ही अंडे देती हैं और यही वो मौसम है जब तालाब का पानी गंदा होता है
Credit: pinterest
इसलिए ये जरूरी है कि इन दिनों मछली और तालाब का विशेष ध्यान रखा जाए
Credit: pinterest
जब बारिश होती है तो उसके बाद पानी ठंडा और भारी हो जाता है. ऐसे में ऑक्सीजन नीचे चली जाती है
Credit: pinterest
ऐसे में तालाब में एयर पंप या एरेटर का इस्तेमाल करें. रोज सुबह के समय ये जरूर करें
Credit: pinterest
बरसात के मौसम में ताजा खाद या चूना तालाब के पानी में डालने से बचना चाहिए
Credit: pinterest
बारिश में पानी का pH गिर सकता है. इसके लिए Dolomite या Agricultural lime डालें
Credit: pinterest
इस मौसम में खाना लिमिटिड ही डालें ताकि अतिरिक्त खाना पानी में सड़े नहीं
Credit: pinterest
इसके अलावा बारिश में तालाब ओवरफ्लो ना हो इसका भी ध्यान रखें
Credit: pinterest
बारिश में पानी बढ़ने से तालाब के किनारों में कटाव हो सकता है. इसलिए बरसात में इसपर और मिट्टी चढ़ाएं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest