बकरी पालन में खानपान को लेकर कोई विशेष तामझाम नहीं करना पड़ता है
Credit: pinterest
मगर बकरे-बकरी की डाइट में तीन तरह की चीजें जरूर शामिल होनी चाहिए
Credit: pinterest
गोट एक्सपर्ट बताते हैं कि बकरियों को हरे और सूखे चारे के साथ दाना भी चाहिए
Credit: pinterest
बकरियों के हरे चारे में कई तरह की घास, पत्तियां और फलियां शामिल करें
Credit: pinterest
पत्तेादार सब्जियां, बरसीम और चरी भी खिलाएं. साथ में साधारण नमक भी खिलाते रहें
Credit: pinterest
वहीं सूखे चारे में बकरियों को गेहूं के भूसे के अलावा अरहर, चना और मटर का भूसा खिलाते रहें
Credit: pinterest
मूंग, उड़द की सूखी पत्तियां, सूखी बरसीम, चरी, लोबिया, नेपियर और मक्का की सूखी पत्तियां दें
Credit: pinterest
बकरियों के लिए सूखे रिजका से अच्छी कोई और चीज नहीं हो सकती
Credit: pinterest
वहीं दानों में जौ, मक्का, बाजरा, सरसों, अलसी, तिल और मूंगफली भी खिलाएं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है