गर्भकाल के दौरान जरा सी भी लापरवाही गाय-भैंस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि गाभिन भैंस की खुराक में कमी होने पर क्या दिक्कतें हो सकती हैं
Credit: pinterest
इसमें पहली चीज तो ये है कि खुराक कम रह जाने पर बच्चा कमजोर पैदा होता है
Credit: pinterest
अगर भैंस की खुराक में जरूरी पोषक तत्व ना हों तो बच्चा अंधा भी हो सकता है
Credit: pinterest
गर्भकाल में पोषक तत्वों की कमी के चलते ही भैंस फूल दिखा सकती है
Credit: pinterest
वहीं पोषण की कमी से बच्चा देने के बाद भैंस को मिल्क फीवर होने के चांस होते हैं
Credit: pinterest
इतना ही नहीं भैंस की जेर गिरने में दिक्कत होती है और कई बार तो ये रुक भी जाती है
Credit: pinterest
इसके अलावा भैंस की बच्चेदानी में जख्म होने के साथ मवाद भी पड़ सकता है
Credit: pinterest
अगर ये सारी दिक्कतों भैंस बच गई तो ब्यांत का दूध उत्पादन घटना तो तय है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है