बकरी को नहीं खिला पा रहे चारा? ये पत्तियां करेंगी पोषण पूरा

17 November 2024

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे पशुपालक ऐसे होतें हैं जो अपनी बकरियों को चारा नहीं खिला पाते

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको एक ऐसे पेड़ की पत्ती के बारे में बता रहे हैं, जो चारे की कमी दूर कर देगीं

Credit: pinterest

वैसे तो बकरी चुनिंदा घास और चुनिंदा पेड़-पौधों की पत्तियां ही खाती है

Credit: pinterest

लेकिन अगर चारे का इंतजाम ना हो पाए तो अंजन पेड़ की पत्तियां खिला सकते हैं

Credit: pinterest

अंजन वृक्ष की पत्तियां बकरियों के लिए एक अच्छा हरा चारा है

Credit: pinterest

इसकी पत्तियां पौष्टिक, पाचक, क्रूड प्रोटीन और खनिज तत्वों से भरपूर होती हैं

Credit: pinterest

बता दें कि अंजन वृक्ष की पत्तियों में घास के चारे से अच्छा पोषण होता है

Credit: pinterest

यह पेड़ लगभग सालभर हरा रहता है और सिर्फ मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में ही पत्ते गिराता है

Credit: pinterest

इतना ही नहीं, इसकी पत्तियों को घास के साथ मिलाकर चारे की पौष्टिकता भी बढ़ा सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है