पशुपालन में सबसे सस्ती और कम देखरेख वाली जानवर बकरी ही मानी जाती है
Credit: pinterest
बकरी पालन के लिए आपको बहुत बड़ी लागत नहीं लगानी होती और मुनाफा भी ठीक ठाक हो जाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको बकरियों की कुछ नस्लें बता रहे हैं जो पालने के लिए सबसे बेस्ट हैं
Credit: pinterest
इसमें पहली नस्ल है बरबरी. इसकी डिमांड इसके मांस के लिए काफी होती है
Credit: pinterest
बरबरी नस्ल के दूध की मात्रा भी बहुत होती है और ये उत्तर प्रदेश में खूब पाली जाती है
Credit: pinterest
दूसरे सबसे बेस्ट नस्ल है जमुनापारी बकरी. ये भी मैदानी क्षेत्रों में बहुत पाली जाती है
Credit: pinterest
जमुनापारी की खासियत है कि ये बकरी चारा कम खाती है और इसकी बढ़वार ज्यादा होती है
Credit: pinterest
बकरी की एक नस्ल सिरोही भी है जो राजस्थान में बहुत अधिक पाली जाती है
Credit: pinterest
सिरोही नस्ल की बकरी को यह नस्ल दूध और मांस, दोनों के लिए काम आती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है