एक दिन में 15 लीटर दूध देती है ये गाय, डेयरी के लिए परफेक्ट है नस्ल 

25 August 2024

Pic Credit: pinterest

जो लोग भी डेयरी का काम करते हैं वे दूध के लिए भैंस ही पालते हैं

Credit: pinterest

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गाय के बारे में बता रहे हैं जो किसी भैंस से कम नहीं है

Credit: pinterest

इस गाय की नस्ल का नाम थारपारकर है जो मूल रूप से कर्नाटक की है

Credit: pinterest

इसकी उत्पत्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक जिले थारपारकर में हुई

Credit: pinterest

अच्छी बात ये है कि थारपारकर गाय गर्म इलाकों में भी आराम से रह लेती है

Credit: pinterest

थारपारकर की कीमत 20 हजार से 45 हजार तक जाती है

Credit: pinterest

खास बात ये है कि थारपारकर गाय एक दिन में 10 से 15 लीटर दूध देती है

Credit: pinterest

थारपारकर गाय कम खुराख में भी अच्छा दूध का उत्पादन करती हैं

Credit: pinterest

ये एक ब्यांत में 1400 से 1600 लीटर दूध देने की क्षमता रखती हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है