पशुओं को लग जाए लू तो इन लक्ष्णों से करें पहचान

25 April 2024

Pic Credit: pinterest

तेज गर्मी से बचने के इंसानों के पास तो उपाय होते हैं लेकिन जानवर लाचार नजर आते हैं

Credit: pinterest

इसलिए भीषण गर्मी में आपके पशुओं को भी लू लग सकती है

Credit: pinterest

लिहाजा हम आपको बताएंगे कि पशुओं में लू लगने के क्या लक्ष्ण हैं

Credit: pinterest

लू लगने की स्थिति में पशु के शरीर का तापमान एकदम से बढ़ जाता है

Credit: pinterest

पशु अगर मुंह खोलकर जोर-जोर से सांस ले रहा है, तो ये लू का लक्ष्ण है

Credit: pinterest

लू लगने पर कुछ पशुओं के मुंह से लार भी गिरने लगती है

Credit: pinterest

पुशओं को ऐसी स्थित में या तो बेचैनी होती है या फिर वे एकदम शांत रह जाते हैं

Credit: pinterest

अगर आपका पशु बहुत कम खा रहा है तो ये भी लू लगने का एक लक्ष्ण है

Credit: pinterest

लू लगने पर पशु या तो पेशाब कम करने लगते हैं या फिर पेशाब करना बंद कर देते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है