तपती गर्मी में दुधारू पशुओं का रखना है खास खयाल, तत्काल जानें ये बातें

29 May 2024

Pic Credit: Pinterest

इन दिनों अधिकांश जगहों में तापमान 45-49 डिग्री तक चल रहा है

Credit: Pinterest

इतनी गर्मी में लोगों की हेल्थ खराब होने का रिस्क बहुत अधिक है

Credit: Pinterest

इतना ही नहीं इन दिनों पशुओं के भी स्वास्थ खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं

Credit: Pinterest

इन दिनों दुधारू पशुओं की खास देखभाल करने की जरूरत होती है

Credit: Pinterest

दुधारू पशुओं के शेड को केवल छायादार बनाना जरूरी नहीं है हवादार भी बनाएं

Credit: Pinterest

शेड ऐसी जगह पर हो जहां पेड़-पौधे जरूर होने चाहिए

Credit: Pinterest

पशुओं को भरपूर मात्रा में पानी पिलाना जरूरी होता है

Credit: Pinterest

पशुओं को नहलाना भी जरूरी है लेकिन धूप के दिनों में बिल्कुल ना नहलाएं

Credit: Pinterest

पशुओं को चरने के लिए बाहर ना भेजें और ना ही दौड़ाएं

Credit: Pinterest

सरसों तेल और आटे से बनी गोलियां खिलाना भी बहुत जरूरी है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है