दूध भी बढ़ेगा और हेल्थ भी, सर्दियों में पशुओं के लिए लगाएं ये चारे

11 November 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दियों में अन्य फसलों के साथ ही पशुओं का चारा भी लगाया जाता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पशुओं के लिए सर्दी में लगाने लायक कुछ चारे बता रहे हैं

Credit: pinterest

सर्दी या रबी के मौसम में आम तौर पर बरसीम की खेती की जाती है

Credit: pinterest

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद होती है और गर्मी भी देती है

Credit: pinterest

लेकिन बरसीम के साथ ही जई और रिजका भी बेहद काम की चारा फसलें हैं

Credit: pinterest

जई की खेती चारा और अनाज के उत्पादन के लिए की जाती है

Credit: pinterest

जई का चारा पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि करता है

Credit: pinterest

इसके साथ ही रिजका से हरा और सूखा, दोनों तरह का चारा मिलता है

Credit: pinterest

ये तीनों तरह के चारे पशुओं को सर्दी में तंदुरुस्त भी रखते हैं और दूध भी बढ़ाते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है