गाय-भैंस के मुंह से आ रही लार? इस गंभीर बीमारी का है संकेत

23 May 2024

Pic Credit: Pinterest

इतनी भीषण गर्मी में इंसान ही नहीं बल्कि मजबूत शरीर वाले पशुओं की भी हालत खराब है

Credit: Pinterest

ऐसे में गाय और भैंस बीमार होने लगती हैं और कुछ संकेत दिखाने लगती हैं

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको बताएंगे कि पशुओं के मुंह लार आना किस बीमारी का संकेत हो सकता है

Credit: Pinterest

गाय-भैंस के मुंह से अगर ज्यादा लार टपकने लगे तो ये बुखार या लू लगने का संकेत है

Credit: Pinterest

बुखार अगर ज्यादा तेज हुआ तो पशु जीभ भी बाहर निकालेंगे और जुगाली करना बंद कर देते हैं

Credit: Pinterest

इसे नजर अंदाज किया गया तो गाय-भैंस की मौत भी हो सकती है

Credit: Pinterest

अगर आपकी गाय-भैंस के मुंह से धागे की तरह लार बहे, तो उसे मुंह पका रोक हो सकता है

Credit: Pinterest

इस स्थित में पशुपालक को तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए

Credit: Pinterest

कभी-कभी गाय-भैंस के मुंह में घाव होने पर भी ज्यादा लार निकलने लगती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है