गाय से भी ज्यादा दूध देती है ये बकरी! इस नस्ल से होगी बढ़िया कमाई

21 July 2024

Pic Credit: pinterest

भारत में ज्यादातर छोटे किसान ही बकरी पालन करते हैं

Credit: pinterest

गाय-भैंस के मुकाबले बकरी को दूध के लिए लोग कम ही पालते हैं

Credit: pinterest

लेकिन आज हम आपको बकरी की एक ऐसी नस्ल बता रहे हैं जो देसी गाय से ज्यादा दूध देती है

Credit: pinterest

सानेन एक स्विट्जरलैंड की बकरी है जो सभी विदेशी नस्लों में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करती है

Credit: pinterest

सानेन बकरी औसतन 4 से 4.5 लीटर दूध रोजाना देती है, वहीं देसी गाय प्रतिदिन 3-4 लीटर दूध देती है

Credit: pinterest

बता दें कि दुनियाभर में 80 से ज्यादा देशों में यह बकरी पाली जाती है

Credit: pinterest

इस नस्ल की बकरी के दूध और मांस, दोनों की अच्छी-खासी डिमांड रहती है

Credit: pinterest

इसका दूध भैंस के दूध के दाम पर बिकता है

Credit: pinterest

इसके 264 दिनों के ब्यांत काल में औसत दूध की उपज 800 किलो से अधिक है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है