गाय-भैंस लेने का क्या है शुभ दिन और नक्षत्र? क्या कहता है ज्योतिष

19 May 2024

Pic Credit: Pinterest

बहुत सारे लोग पशु खरीदने-बेचने के लिए दिन और नक्षत्र के बारे में नहीं सोचते

Credit: Pinterest

लेकिन गाय-भैंसों की खरीद-फरोख्त का भी ज्योतिष में सही मुहूर्त बताया गया है

Credit: Pinterest

गाय-भैंस खरीदने के लिए मंगलवार और शुक्रवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन शुभ होते हैं

Credit: Pinterest

वहीं गाय लेने या बेचने के लिए अश्विनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, विशाखा नक्षत्र शुभ बताए गए हैं

Credit: Pinterest

गाय खरीदने के लिए ज्येष्ठ, धनिष्ठा, शतभिषा और रेवती नक्षत्र भी शुभ माने जाते हैं

Credit: Pinterest

वहीं भैंस या अन्य पशु लेने-खरीदने के लिए पुनर्वसु, पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद शुभ होता है

Credit: Pinterest

इसके अलावा हस्त, अनुराधा, ज्येष्ठ, मूल, धनिष्ठा और रवती नक्षत्र भी शुभ माने गए हैं

Credit: Pinterest

वहीं अगर तिथि की बात करें तो पशुओं के क्रय-विक्रय के लिए 1 (कृष्ण),2,3,5,6,7 तिथि शुभ मानी जाती हैं

Credit: Pinterest

इसके अलावा 8,10, 11,12 (कृष्ण शुक्ल), 13 (शुक्ल) और 14 तिथि भी शुभ हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है