16 July 2025
By: KisanTak.in
बरसात का मौसम जितनी बीमारियां इंसानों के लिए लाता है, उतनी ही समस्या पशुओं को भी होती है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि आपकी कौन सी गलतियों से गाय-भैंस का दूध घट सकता है
Credit: pinterest
ज्यादातर लोग बरसात में पशुओं को गीले, फिसलन और कीचड़ में बांधकर रखते हैं
Credit: pinterest
इससे गाय-भैंस के पैरों में सड़न और इंफेक्शन होने लगता है और थन में सूजन आने लगती है
Credit: pinterest
थनों में सूजन से दूध ना घटे इसके लिए रोज बाड़े में सफाई के बाद चूना या फिटकरी डालें
Credit: pinterest
अगर बारिश में आप पशुओं का पानी खुले में रखते हैं तो ये भी उनकी बीमारी का कारण बन सकता है
Credit: pinterest
बरसात में गीला चारा ज्यादा खिलाना या फिर सड़ा हुआ भूसा खिलाना भी पशुओं को भारी पड़ सकता है
Credit: pinterest
अगर पशु शेड में से पानी टपक रहा है तो ये भी लंबे समय में गाय-भैंस को बीमार कर सकता है
Credit: pinterest
रोज दूध दुहने से पहले अपनी गाय-भैंस के थनों को गुनगुने पानी से धोएं. इससे थनों में संक्रमण होने से बचा रहेगा
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest