गाय-भैंस को क्यों होता है पाइका रोग? ये हैं प्रमुख कारण

07 April 2025

Pic Credit: pinterest

एलोट्रओफेजिया यानी पाइका पशुओं को होने वाली एक गंभीर बीमारी है

Credit: pinterest

मार्च से लेकर जून के समय ही पशु को ये बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि पशुओं को आखिर ये पाइका रोग होता क्यों है

Credit: pinterest

एनिमल एक्सपर्ट्स की मानें तो जब पशुओं में मिनरल्स की कमी हो जाए तो पाइका हो सकती है

Credit: pinterest

जानवरों की खुराक में पोस्फोरस, कोबाल्ट, नमक समेत दूसरे खनिजों की कमी इसका कारण हो सकती है

Credit: pinterest

इसके अलावा गाय-भैंस को बाड़े में कम जगह में रखने से भी ये रोग हो सकता है

Credit: pinterest

अगर पशु के पेट में कीड़े या वर्म लंबे समय तक रह जाएं तो पाइका का खतरा हो सकता है

Credit: pinterest

वहीं पशु को पेट और पित्ताशय संबंधित बीमारी होने की वजह से भी पाइका रोग हो सकता है

Credit: pinterest

इस रोग से बचने के लिए पशुओं को संतुलित और पौष्टिक खुराक देना जरूरी है

Credit: pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है