बहुत सारे किसान डेयरी के लिए भैंस तो पालते हैं लेकिन सही नस्ल नहीं चुन पाते
इसलिए आज हम आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल बता रहें हैं जो अपने आप में बाहुबली है
बाहुबली भैंस की इस किस्म का नाम जाफराबादी है और सबसे बेस्ट नस्ल मानी जाती है
ये जाफराबादी भैंस एक ब्यांत में 3 हजार लीटर तक दूध दे देती है
इस बाहुबली भैंस के दूध में फैट भी ज्यादा होता है इसलिए दूध की कीमत भी अच्छी मिलती है
जाफराबादी भैंस का वजन लगभग 750 से 1000 किलो के बीच होता है
इस भैंस को सही से खुराक दी जाए तो ये एक दिन में 15 से 16 लीटर दूध देती है
बाहुबली भैंस गर्भ धारण करने के 2 महीने तक दूध देती रहती है
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो जाफराबादी भैंस की कीमत 70 हजार रुपये से शुरू है
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है