अगर आप बड़े पशु नहीं पालना चाहते तो खरगोश पालन से भी पैसा कमा सकते हैं
Credit: Pinterest
घर के पीछे, छत पर या फिर फार्म में किसी छोटी जगह पर आराम से खरगोश पालन कर सकते हैं
Credit: Pinterest
खरगोश पालन शुरू करने के लिए बहुत ही कम लागत आती है
Credit: Pinterest
खरगोश काफी उत्पादक होते हैं. एक मादा खरगोश साल में 5-7 बच्चों को जन्म देती है
Credit: Pinterest
अगर 7 मादा खरगोश साल में औसतन 5 बच्चे भी दें, तो उनसे करीब 45 बच्चे पैदा हो सकते हैं
Credit: Pinterest
खरगोश के बच्चों का एक बैच आपको करीब 2 लाख रुपये की कमाई करा सकता है
Credit: Pinterest
खरगोशों को फार्म ब्रीडिंग और ऊन के कारोबार के लिए खरीदा जाता है
Credit: Pinterest
खरगोश खाने में बची हुई सब्ज़ियां, पत्तियां और घर के अनाज खाकर आराम से पल जाते हैं
Credit: Pinterest
इनके रखरखाव का खर्च कम होता है इसलिए छोटे किसान आराम से पाल सकते हैं
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है