रेशम के कीड़ों को उबालने से लेकर धागा बनाने तक का प्रोसेस जानिए!

23 December 2023

Pic Credit: pinterest

रेशम के बारे में आप सब जानते ही होंगे जो रेशम के कीटों से बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

रेशम बेशकीमती होता है इसके कई तरह के कीमती कपड़े बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

रेशम कीटों के लार से बनाया जाता है जिसे शहतूत की पत्तियों में पाला जाता है

Credit: pinterest

कीटों के लार्वा हवा के संपर्क में आने से ठोस और हल्का पीले रंग के हो जाते हैं

Credit: pinterest

इस पीले रंग के कैप्सूलनुमा आकार को रेशम का कोकून कहा जाता है

Credit: pinterest

कोकून को पानी में उबाला जाता है पानी के टैंप्रेचर को मेंटेन करना जरूरी होता है

Credit: pinterest

कम टैंप्रेचर में कीड़े मरेंगे नहीं और अधिक टैंप्रेचर में कोकून डैमेज हो सकते हैं

Credit: pinterest

 कोकून को उबालने के बाद इसे सुखाकर स्पिन प्रोसेस में डाल दिया जाता है

Credit: pinterest

स्पिन चलाने के बाद इससे धागे बनने लगते हैं इन धागों से कपड़े बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...