अब गर्मियां आने लगी हैं और पशुओं के शेड में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गर्मियों के लिए पशुओं के शेड से जुड़ी कुछ टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
पहली चीज तो ये कि पशुओं को अब धूप में बांधना बंद कर देना चाहिए
Credit: pinterest
पशुओं का जो शेड सर्दी के लिए पैक किया था, उसे अब खोल दें
Credit: pinterest
पशु के शेड में हवा का ज्यादा से ज्यादा वेंटीलेशन हो धूप कम से कम आए
Credit: pinterest
इसके साथ ही शेड की दीवारों की हाइट कम से कम 8 फीट की रखें
Credit: pinterest
अगर शेड पर टीन की या सीमेंट की शीट लगाई हैं तो इनके ऊपर खास-फूस डालकर दबा दें
Credit: pinterest
कोशिश करें कि शेड के दरवाजे 7 फीट चौड़े और 5 फीट ऊंचे हों
Credit: pinterest
अधिक गर्मी के लिए पशु के शेड में कूलर-पंखे का भी इंतजाम करें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है