कम लागत में 10 चूजों से कैसे करें मुर्गीपालन? ये रहा प्लान

08 July 2025

By: KisanTak.in

कम बजट में मुर्गीपालन के लिए देसी नस्लें जैसे कड़कनाथ, ग्रामप्रिय, नंदनम या कंबोज ब्रीड की मुर्गियों से शुरुआत कर सकते हैं

Credit: pinterest

सही नस्ल चुनें

चूजे खरीदते वक्त ये चेक करें कि वे 1–2 हफ्ते के टीकाकृत हो चुके हो. ये नस्ल के हिसाब से ₹25 से ₹50 प्रति चूजा पड़ेंगे. 10 चूजों की कीमत ₹300–₹500

Credit: pinterest

सेहतमंद चूजे खरीदें

लागत बचाने के लिए घर की सामग्री से छोटा शेड बनाएं. इसके लिए बांस, टिन या लकड़ी से 6x6 फीट का शेड बनाएं. फर्श पर भूसा या लकड़ी का बुरादा डालें

Credit: pinterest

हल्का शेड बनाएं

इन चूजों के लिए एक साफ पानी का बर्तन और एक फीडर रखें. इन दोनों ही बर्तनों को दिन में दो बार साफ जरूर करें

Credit: pinterest

साफ पानी और बर्तन 

शुरुआत में इन चूजों को भूसी, बाजरा, चावल की कुंडी, हरा चारा और किचन वेस्ट खिलाते रहें. इसमें 10 चूजों के चारे का खर्च ₹5–₹8 प्रतिदिन आएगा

Credit: pinterest

घर का बना चारा 

इन चूजों को NDV (रानीखेत) और IB जैसे सामान्य टीके समय पर लगवा लें. चूजों को बीमारी से बचाने के लिए शेड में सफाई और सूखा रखें

Credit: pinterest

टीकाकरण और देखभाल

अगर आपके पास थोड़ी जगह है, तो दिन में मुर्गियों को खुले में चरने दें. इससे चारा खर्च बचेगा और अंडों की क्वालिटी भी बेहतर होगी

Credit: pinterest

खुले में चरने दें

मात्र 2 महीने में ही ये मुर्गियां 500 से 700 ग्राम वजन की हो जाती हैं. अंडे देने वाली नस्लें 5–6 महीने में उत्पादन शुरू करती हैं

Credit: pinterest

30–45 दिन में वृद्धि 

इसके बाद आप लोकल मार्केट, हाट, पड़ोस या ऑनलाइन ग्रुप में बिक्री कर सकते हैं. देसी अंडे ₹10–₹15 और मुर्गी ₹300–₹600 में बिक जाएगी

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

बिक्री की योजना