बकरी एक और खूबियां तीन, तगड़ा फायदा कराती है ये नस्ल

01 September 2024

Pic Credit: pinterest

छोटे किसानों के लिए बकरी पालन अतिरिक्त कमाई का जरिया होता है

Credit: pinterest

बकरी पालन के लिए बकरी की सही नस्ल चुनना भी बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बकरी की एक ऐसी नस्ल बता रहे हैं जिसमें एक साथ 3 खूबियां हैं

Credit: pinterest

बकरियों में जखराना एक ऐसी ही नस्ल है जो बहुत मुनाफा देती है

Credit: pinterest

जाखराना नस्ल के बकरे और बकरियों का वजन 25 से 30 किलो तक पहुंच जाता है

Credit: pinterest

वहीं जाखराना नस्ल की बकरी 1 से 1.5 लीटर तक दूध भी दे देती है

Credit: pinterest

यह नस्ल एक ब्यांत में 5 महीने तक दूध देती रहती है

Credit: pinterest

इसके अलावा 60 फीसद जखराना बकरी दो या तीन बच्चे‍ तक देती हैं

Credit: pinterest

लिहाजा जाखराना बकरी के अलावा किसी और नस्ल में तीनों खूबियां एक साथ नहीं मिलेंगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है