⁠कौन सी गाय देती है सबसे अधिक दूध? यहां जानिए उन्नत नस्लों के नाम

02 July 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में ज्यादातर लोग खेती और पशुपालन करना पसंद करते हैं, खासतौर पर दुधारू पशु

Credit: pinterest

दुधारू पशु पालना पसंद

बता दें कि दुधारू पशु पालने वाले लोगों में गाय पालने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है

Credit: pinterest

गाय पालना अधिक पसंद

आसान रखरखाव के बाद भी अच्छी कमाई के लिए गाय पालना अच्छा बताया जाता है

Credit: pinterest

गाय पालन से कमाई भी

गाय पाल कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो उन्नत नस्ल की गायों का नाम जानना जरूरी है

Credit: pinterest

उन्नत नस्ल की गायें

इस लिस्ट में गिर नस्ल की गाय का नाम सबसे पहले आता है, ये गाय रोजाना 12-15 लीटर दूध देती है

Credit: pinterest

गिर नस्ल की गाय

गाय के खास नस्लों की बात करें तो इसमें साहिवाल नस्ल का भी नाम शामिल है 10-12 लीटर दूध देती है

Credit: pinterest

साहिवाल नस्ल की गाय

गिर और साहिवाल नस्ल के अलावा सबसे अधिक दूध देने वाली नस्ल में थारपारकर गाय का भी नाम है

Credit: pinterest

थारपारकर गाय

थारपारकर नस्ल की गाय भी रोजाना 8 लीटर तक दूध देने के लिए जानी जाती है, पाल सकते हैं

Credit: pinterest

रोजाना 8 लीटर दूध

अगर आप डेयरी फार्मिंग करने जा रहे हैं तो इन नस्लों में से किसी एक को पाल सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

डेयरी में पालें