गर्मी में पशुओं के दूध घटने की समस्या को कहें गुड बाय, ये आसान टिप्स अपनाएं

10 April 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि पशुओं के लिए भी चिंता का कारण बन चुकी है

Credit: pinterest

बढ़ती गर्मी की वजह से पशुओं के चारे में कमी दिखाई दे रही है, चारे के दाम भी बढ़ रहे हैं

Credit: pinterest

गर्मी में हीट स्ट्रेस की भी समस्या होती है, जिसमें दूध उत्पादन में गिरावट आने लगती है

Credit: pinterest

दुधारू पशुओं में ये समस्या न हो इसके लिए नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी ने कुछ टिप्स बताए हैं

Credit: pinterest

गर्मियों में पशुओं को खुले में बांधने की जगह शेड में बांधे, इससे हीट का असर कम होगा

Credit: pinterest

पशुओं के शेड की छत को कम से कम 15 फीट ऊंचाई पर रखें, ताकि गर्मी कम लगे

Credit: pinterest

ईंट या फूस से बनी छत को पुआल और दूसरे पत्तों से ढक दें, यह गर्मी के प्रभाव को कम करता है

Credit: pinterest

पशुओं को पीने के लिए साफ और ताजा-ठंडा पानी दें, यह पशु के शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है

Credit: pinterest

दिन के वक्त शेड के खुले भाग को बोरी से ढककर उस पर पानी डालते रहें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...