गाय और भैंस का बढ़ जाएगा दूध, बस खिलाएं ये चीजें

27 April 2024

Pic Credit: pinterest

दुधारू पशुओं के लिए सिर्फ हरा चारा काफी नहीं होता, बल्कि उन्हें और भी आहार की जरूरत होती है

Credit: pinterest

आपका जानवर दूध ज्यादा दे इसके लिए उसे भूसे के साथ 2 से 3 किलो अनाज और दालें भी खिलाएं

Credit: pinterest

दूध देने वाले पशुओं को कैल्शियम और दूसरे पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है

Credit: pinterest

इसके लिए पशु डॉक्टर से सलाह लेकर प्रो-पाउडर और मिल्क बूस्टर भी खिला सकते हैं

Credit: pinterest

गाय या भैंस का दूध बढ़ाने के लिए उसे चारे के साथ खली और चोकर खिलाने से लाभ होगा

Credit: pinterest

जानवर को खली और चोकर खिलाते वक्त साथ में नमक भी मिलाएं

Credit: pinterest

इसके अलावा दुधारू पशुओं को भूसे के साथ बरसीम खिलाने से भी दूध बढ़ेगा

Credit: pinterest

गाय-भैंस को लोबिया घास खिलाने से भी उनमें दूध बढ़ जाता है

Credit: pinterest

इसके अलावा गेहूं का दलिया, गुड़ शरबत, मैथी, कच्चा नारियल, जीरा और अजवाइन को मिश्रण खिला सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है