बदलते मौसम से पशुओं को बचाना है तो पहले ही करें ये इंतजाम

14 September 2025

By: KisanTak.in

मौसम विभाग ने कहा है कि 15 सितंबर से मॉनसून की रवानगी होने लगेगी

Credit: pinterest

ऐसे में अब मौसम भी करवट लेना शुरू करेगा और पशुओं को भी प्रभावित करेगा

Credit: pinterest

मौसम बदलने के साथ ही पशुओं के शेड और उनकी खुराक में जरूरी बदलाव करने चाहिए

Credit: pinterest

सबसे जरूरी तो ये है कि पूरा शेड तीन तरफ से 5 फीट ऊंची दीवार से घिरा होना चाहिए

Credit: pinterest

पशु को खुराक में सरसों का तेल देना शुरू करें दें. कुल खुराक का दो फीसद ही दें

Credit: pinterest

साथ ही पशु को जितना हरा चारा दे रहे हैं, उतना ही सूखा चारा भी खिलाते रहें

Credit: pinterest

अगर चाहें तो गुड़ का शीरा भी दे सकते हैं, मगर 5 से 10 फीसद ही खिलाएं

Credit: pinterest

पशुओं को देर शाम हरा चारा खिला सकते हैं और पीने का पानी एकदम ठंडा ना दें

Credit: pinterest

जैसे ही हल्की ठंड बढ़ने लगे तो शेड को हल्के पर्दों से ढकना शुरू कर दें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest