गाय-भैंस की किलनी-चिचड़ मारने की घर पर ऐसे बनाएं दवा

09 September 2024

Pic Credit: pinterest

किलनी-चिचड़ की समस्या गाय-भैंस के लिए सबसे आम और बड़ी दिक्कत है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको घर पर ही किलनी-चिचड़ मारने की दवा बनाना बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए सबसे पहले ढाई किलो नीम की पत्तियां ले और उन्हें 4 लीटर पानी में उबालें

Credit: pinterest

अब इस पानी को 12 घंटे तक ठंडा होने रख दें और नीम की पत्तियां निकालकर फेंक दें

Credit: pinterest

इसके बाद 2 किलो निर्गुण्डी की पत्तियों को 1 लीटर पानी में उबालें

Credit: pinterest

इसे भी 12 घंटे तक ठंडा करें और फिर निर्गुण्डी की पत्तियां छानकर अलग कर दें

Credit: pinterest

अब नीम की पत्तियों का पानी और निर्गुण्डी की पत्तियों का पानी मिलाकर डब्बे में रख लें

Credit: pinterest

अब 1 लीटर नीम-निर्गुण्डी का पानी और 9 लीटर सादा पानी मिलाएं

Credit: pinterest

इस घोल के गाय-भैंस के प्रभावित हिस्सों पर 3-4 दिनों तक सुबह-शाम छिड़कें  

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है