गाय भैंस का दूध बढ़ाने के लिए घर पर ही बनाएं देसी दवा, यहां जानें विधि

23 January 2025

Pic Credit: pinterest

दुधारू पशुओं को सिर्फ रोज की साधारण खुराक देना काफी नहीं होता है

Credit: pinterest

दूध का उत्पादन लगातार अच्छा बना रहे इसके लिए खुराक में कुछ विशेष चीजें भी खिलानी पड़ती हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको दुधारू पशुओं के लिए एक देसी दवा बता रहे हैं जो आप घर पर बना सकते हैं

Credit: pinterest

इस दवा को बनाने के लिए 250 ग्राम गेहूं का दलिया, 100 ग्राम गुड़ शर्बत और 50 ग्राम मेथी चाहिए

Credit: pinterest

साथ में 1 कच्चा नारियल, 25 ग्राम जीरा और 25 ग्राम अजवाईन भी चाहिए होगी

Credit: pinterest

सबसे पहले तो मेथी, गुड़ और दलिया को अच्छे से पका लें फिर इसमें नारियल भी पीसकर डालें

Credit: pinterest

फिर जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो अपने दुधारू पशुओं को खिला दें

Credit: pinterest

आपको ये दवा अपनी गाय-भैंस को 2 महीने तक सुबह खाली पेट खिलाना है

Credit: pinterest

ये देसी दवा पशु को बच्चा देने के एक महीने पहले और बच्चा देने के एक महीने बाद तक खिलाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है