नहीं मरेंगे बकरी के बच्चे, बस गाभिन कराने का सही समय जान लें

19 July 2025

By: KisanTak.in

कुछ कारणों से बकरियों के बच्चे कम उम्र में ही मर जाते हैं, जिससे पशु पालक का नुकसान होता है

Credit: pinterest

इसको लेकर केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG), मथुरा के साइंटिस्ट डॉ. एमके सिंह ने अहम बातें बताईं

Credit: pinterest

गोट एक्सपर्ट डॉ. एमके सिंह बताते हैं कि बकरियां 10 अप्रैल से 15 जून तक प्राकृतिक रूप से हीट पर आती हैं

Credit: pinterest

ऐसे में बकरियों को अप्रैल से जून के बीच गाभिन करा लेना चाहिए ताकि वह  सितम्बर से अक्टूबर में बच्चा दे दें

Credit: pinterest

सितम्बर-अक्टूबर में पैदा हुआ बच्चा बरसात के संक्रमण से बच जाएगा और कड़ाके सर्दी आने में भी वक्त होता है

Credit: pinterest

बकरी के बच्चे को केवल कड़ाके की ठंड और बरसाती संक्रमण ही नहीं, बल्कि अधिक गर्मी से भी बचाना होगा

Credit: pinterest

अगर आपके इलाके में अत्यधिक गर्मी पड़ती है तो अपनी बकरी को अक्टूबर से नवंबर के बीच गाभिन कराएं

Credit: pinterest

क्योंकि अक्टूबर से नवंबर के बीच गाभिन हुई बकरी मार्च से अप्रैल के बीच बच्चा देगी

Credit: pinterest

मार्च-अप्रैल में जन्मा बच्चा ठंड से भी बच जाएगा और भीषम गर्मी आने तक बच्चा बड़ा हो जाएगा      

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest