पशुओं को कहीं गर्मी तो नहीं लग रही? जानिए कैसे पता करें

15 February 2025

Pic Credit: pinterest

तापमान तेजी से बढ़ रहा है और गर्मियां अब आने ही वाली हैं

Credit: pinterest

ऐसे में जानवरों को भी अब गर्मी लगना शुरू हो जाएगी

Credit: pinterest

इसलिए पशु को गर्मी लग रही है या नहीं, इसके कुछ संकेत जान लीजिए

Credit: pinterest

गर्मी लगने पर पशु सिर्फ लेटा रहेगा, उसकी नाक सूखने लगेगी और कमजोर महसूस होगा

Credit: pinterest

मांसपेशियों में कंपन होना, लार आते रहना या फिर पेट में सूजन भी गर्मी के संकेत हैं

Credit: pinterest

वहीं पशु लगातार छाया की तलाश करेगा और पानी के स्रोत पर ज्यादा समय बिताना शुरू कर देगा

Credit: pinterest

अगर जानवर हांफता रहता है और जीभ बाहर निकालता है तो भी सतर्क हो जाएं

Credit: pinterest

हिस्टीरिया, ज्यादा पानी पीना और भूख न लगना भी गर्मी लगने का संकेत है

Credit: pinterest

पोश्चर में बदलाव आना या फिर हरकत में कमी आ जाती है तो ये भी एक लक्षण है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है