अब बकरी के दूध का बेचिए पाउडर, जानें कहां और कैसे बनेगा 

21 May 2025

By: KisanTak.in

बकरी के दूध का उत्पादन बहुत कम है. इसलिए हमेशा ही इसके दूध की डिमांड पूरी कर पाना संभव नहीं हो पाता है अच्छे मिलते हैं दाम

Credit: pinterest

बकरी के दूध की हाई डिमांड

मगर इसका फायदा ये है कि बाजार में कम दूध होने के चलते ग्राहक भी बकरी के दूध का मुंह मांगे दाम चुकाते हैं

Credit: pinterest

अच्छे मिलते हैं दाम

अच्छी खबर ये है कि केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा ने इस समस्या का हल निकाल लिया है

Credit: pinterest

CIRG ने किया कमाल

CIRG ने बकरी के दूध का पाउडर बनाने वाला प्लांट लगाया है. दूध से पाउडर कैसे बनाया जाए इसकी ट्रेनिंग भी ये संस्था दे रही है

Credit: pinterest

दूध के पाउडर का प्लांट

साथ ही अगर कोई बकरी पालक अपनी बकरियों के दूध का पाउडर बनवाना चाहता है तो वो भी सीआईआरजी से संपर्क कर सकता है.

Credit: pinterest

CIRG से करें संपर्क

गोट एक्सपर्ट बताते हैं कि बरसात से लेकर सर्दियों के मौसम तक बकरी के दूध उत्पादन में कमी आ जाती है

Credit: pinterest

घटता है बकरी का दूध

दूध उत्पादन करीब-करीब 60 से 70 फीसद तक घट जाता है. ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा बकरी के दूध की कमी महसूस होने लगती है 

Credit: pinterest

70 फीसद तक कमी

इसी को देखते हुए बीते 4 साल पहले सीआईआरजी ने बकरी के दूध से पाउडर बनाने पर काम शुरू किया था

Credit: pinterest

दूध से पाउडर 

सीआईआरजी के एक्सपर्ट बताते हैं कि एक लीटर बकरी के दूध में 150 ग्राम पाउडर बनता है. इस प्लांट को सीआईआरजी मथुरा में लगाया गया है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

1 किलो दूध में पाउडर