फायदे से भरी है कैरी निर्भीक मुर्गी, लेकिन कैसे

28 November 2023

Pic Credit: pinterest

मुर्गी पालन पशुपालकों के बीच काफी फेमस है

Credit: pinterest

कैरी निर्भीक मुर्गी पालकों की खास पसंद होती है

Credit: pinterest

कहते हैं कि इसको अंडे और मीट दोनों के लिए पालते हैं

Credit: pinterest

इसका वजन तेजी से बढ़ता है और बहुत देखरेख की  जरूरत नहीं होती है

Credit: pinterest

कैरी निर्भीक मुर्गी के मीट में प्रोटीन के गुण खूब पाए जाते हैं

Credit: pinterest

इस नस्ल की मुर्गी तेज तर्रार, आकार में बड़ी, शक्तिशाली,रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली होती हैं

Credit: pinterest

इनके अण्डों का वजन लगभग 54 ग्राम होता हैं

Credit: pinterest

कैरी निर्भीक मुर्गों का रंग असील जैसा पीला होता है

Credit: pinterest

इन्हें घर के पिछवाड़े/खुले मैदान में पूरे दिन के लिए खुला छोड़ें

Credit: pinterest

इसके अंडे और मांस दोनों काफी अच्छा दाम में भी बिकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...