सात करोड़ रुपये जितनी कीमत का घोड़ा शायद ही कभी देखा हो
Credit: pinterest
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में आयोजित मवेशी और घोड़ा प्रदर्शनी में ये दिखा है
Credit: pinterest
इस 7 करोड़ रुपये के घोड़े को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई
Credit: pinterest
ये प्रतिदिन केवल मिनरल वाटर और 15 लीटर दूध पीता है
Credit: pinterest
मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले इस घोड़े का नाम फ्रेंड़जी है
Credit: pinterest
यह मारवाड़ी किस्म का घोड़ा है और इसकी डाइट भी खास है
Credit: pinterest
घोड़े के मालिक युवराज जड़ेजा ने बताया कि यह घोड़ा 15 लीटर दूध पीता है
Credit: pinterest
इतना ही नहीं ये रोजाना 5 किलो चना और 5 किलो दाल खाता है
Credit: pinterest
फ्रेंडजी अब तक गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है
Credit: pinterest
फ्रेंड़जी घोड़े पर हर माह ढाई लाख से तीन लाख रुपये खर्च होता है
Credit: pinterest
घोड़े की देखभाल के लिए चार लोग हमेशा साथ रहते हैं
Credit: pinterest
(इनपुट:श्रीकृष्ण पांचाल)