07 July 2025
By: KisanTak.in
अगर बच्चा देने के बाद या बच्चा देने से कुछ दिन पहले आपकी गाय का वजन घट रहा है तो ये एक घातक बीमारी कोटोसिस का संकेत है
Credit: pinterest
दरअसल, गर्भकाल के दौरान ज्यादा खाने और ग्लूकोज की कमी के चलते गायों को ये परेशानी हो सकती है
Credit: pinterest
एनिमल एक्सपर्ट के अनुसार, प्रजनन के दौरान गाय को पोषण तो मिलता है, मगर घूमने-फिरने और व्यायाम का मौका नहीं मिल पाता है
Credit: pinterest
शारीरिक कसरत ना हो पाने की वजह से गाय के शरीर में ग्लूकोज की मात्रा घट जाती है और तेजी से फैट बढ़ने लगता है
Credit: pinterest
ग्लूकोज की कमी की वजह से शरीर इस कमी को पूरा करने के लिए फैट ज्यादा इस्तेमाल करने लगता है. ऐसा में शरीर में कीटोन बॉडिज बनने लगती है
Credit: pinterest
इस वजह से गाय के शरीर का वजन कम होने लगता है और ब्याने के बाद दूध उत्पादन भी घटने लगता है. कई बार गाय को प्रजनन में भी परेशानी हो सकती है
Credit: pinterest
बछड़ा जन्म के समय भूखा या बहुत ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए. बछड़े के प्रारंभिक स्तनपान के समय पर्याप्त कैलोरी का सेवन होना जरूरी है
Credit: pinterest
गर्भवती गाय को अच्छी खुराक देने के साथ हर रोज व्यायम (टहलाएं) जरूर कराएं. गीले साइलेज, फफूंद युक्त या धूल युक्त घास देने से बचें
Credit: pinterest
ब्याने से लगभग चार सप्ताह पहले तक, अगले स्तनपान की तैयारी में भोजन देना शुरू नहीं करना चाहिए. बछड़े के जन्म से चार सप्ताह पहले साइलेज या घास दें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest