06 July 2025
By: KisanTak.in
ये रोग वायरस से फैलता है और जानवरों के मुंह और पैरों में छाले हो जाते हैं. बचाव के लिए साल में दो बार वैक्सीनेशन कराएं
ये रोग खासकर बरसात में ही फैलता है और इसमें पशु को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और गले में सूजन होती है. जून–जुलाई में HS का टीका जरूर लगवाएं
Credit: pinterest
गीली जगह या गंदे हाथों से दूध दुहने पर गाय-भैंस के थनों में संक्रमण हो जाता है. इसलिए दूध दुहते समय हाथ और थन साफ रखें. गाय को कीचड़ से दूर रखें
गंदा पानी पीने या खराब चारा खाने से पशु को दस्त लगने लगते हैं. गाय-भैंस को साफ पानी दें और साथ ही चारे को ढककर रखें
Credit: pinterest
गाय-भैंस को गीली मिट्टी और दूषित चारे से पेट में कीड़े हो जाते हैं, जिससे वजन और दूध कम हो जाता है. हर 3 महीने में डिवॉर्मिंग की दवा दें, चारा और पानी साफ रखें
अगर गाय-भैंस लगातार कीचड़ में खड़े रहेंगे तो उनके खुरों में सड़न और दर्द हो सकता है. इसलिए पशु के खुरों की सफाई करें और उनका शेड भी सूखा और साफ रखें
Credit: pinterest
बरसात में अचानक ठंडी हवा या भीगने से पशुओं के फेफड़ों में संक्रमण का डर रहता है. रात को जानवरों को छतदार शेड में रखें और बारिश से बचाएं
Credit: pinterest
इस मौसम में मच्छर, टिक और मक्खियों से ज्यादा बीमारियां फैलती हैं. ऐसे में मच्छरदानी, कीट-रोधी दवा और जानवर की नियमित सफाई जरूरी है
Credit: pinterest
लगातार बीमारी या गंदे वातावरण में रहने से जानवर कमजोर होता है. इसके लिए मिनरल मिक्स्चर, हरा चारा और विटामिन सप्लीमेंट खिलाते रहें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest