पशुओं के बाड़े में साफ-सफाई के दौरान जरूर रखें इन बातों का खयाल

16 February 2025

Pic Credit: pinterest

पशुओं के बाड़े में साफ-सफाई को मेनटेन करना सबसे मुश्किल काम है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पशुओं के बाड़े में साफ-सफाई के कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहली बात तो ये कि बीमार पशु को दूसरे पशुओं से दूर बांधें

Credit: pinterest

गर्मी आते ही बाड़े में मच्छर-मक्खियों को खत्म करने के लिए इंतजाम करें

Credit: pinterest

इसके लिए साइपिमैथिन, डेल्टामैविन या अवमिताज का छिड़काव कराएं

Credit: pinterest

साथ ही पशुओं के शेड में नियमित रूप से चूना पाउडर छिड़कते रहें

Credit: pinterest

गाय-भैंस के गोबर की समय पर सफाई और मूत्र की सही निकासी होनी जरूरी है

Credit: pinterest

साथ ही अगर किसी बीमार गाय-भैंस का दूध खा रहे हैं तो इसे पहले उबाल लें

Credit: pinterest

इसके अलावा पशुओं के खाने वाली हौद की भी हर रोज सफाई करें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है