बकरियों का रखरखाव बाकी पशुओं के मुकाबले बहुत कम होता है
Credit: pinterest
मगर गर्मी के मौसम कुछ सावधानियां ना बरतीं तो ये बीमार भी पड़ सकती हैं
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहें जिससे बकरियां बीमार होने से बची रहेंगी
Credit: pinterest
पहली चीज तो ये कि हर महीने बकरी के बाड़े को फिनाइल या किसी कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव करें
Credit: pinterest
इसके अलावा बाड़े की जमीन पर चूना भी छिड़कें. इससे पशुओं को कई रोगों से बचा सकते हैं
Credit: pinterest
साथ ही हर महीने बाड़े के दीवार पर भी चूने से पुताई करें. ये पुताई तीन महीने पर भी करवा सकते हैं
Credit: pinterest
बकरियों के बाड़े में हर महीने कीटों को खत्म करने के लिए समय-समय पर दवाई डालते रहें
Credit: pinterest
इसके अलावा बकरियों के बाड़े की मिट्टी हर तीन महीने में एक बार निकालकर बदलते रहें
Credit: pinterest
एक ही चारागाह में बकरियों को ज्यादा समय तक ना चरने दे, इससे उन्हें कृमि रोग हो सकता है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है