05 October 2025
By: KisanTak.in
सर्दी के मौसम में पशुओं को बीमार पड़ने से बचाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको एक ऐसी काम की टिप बता रहे हैं जो बहुत काम आने वाली है
Credit: pinterest
एनिमल एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर ठंड में शेड में खास इंतजाम कर लिए तो आधी लड़ाई जीत जाते हैं
Credit: pinterest
दरअसल, शेड में ठंडी हवाओं के साथ-साथ इसकी जमीन से भी पशुओं को ठंड लगती है
Credit: pinterest
ऐसे में आपको पशु शेड के फर्श पर बिछाने के लिए एक विशेष चीज चाहिए होगी
Credit: pinterest
इसलिए खासतौर पर सर्दियों में पशुओं के लिए शेड के फर्श पर धान की भूसी बिछानी चाहिए
Credit: pinterest
अभी धान की कटाई का मौसम चल रहा है और अभी किसान खूब सारी भूसी बचाकर रख सकते हैं
Credit: pinterest
सर्दी में शेड के अंदर ये धान की भूसी बिछाने से पशुओं को जमीन से भी गर्माहट मिलती है
Credit: pinterest
साथ ही ये भूसी पशुओं के मल-मूत्र का गीलापन भी काभी हद तक सोख लेती है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest