भैंस पालने जा रहे हैं तो इन पांच बातों का ध्यान जरूर रखें

10 March 2024

Pic Credit: pexels

हमारे देश में लोग तेजी से पशुपालन के व्यापार से जुड़ रहे हैं

Credit: pexels

पशुपालन करके किसान या पशुपालक अपनी आर्थिक आय बढ़ा सकते हैं

Credit: pexels

पशुपालन करने वाले ज्यादातर लोग भैंस पालना पसंद करते हैं

Credit: pexels

आप भी भैंस पालने की सोच रहे हैं तो खास बातों का ध्यान रखें

Credit: pexels

भैंस की अच्छी नस्ल ही पालें मुर्रा, सुरती, जाफराबादी, मेहसाना जैसी नस्लें चुनें

Credit: pexels

दूसरे या तीसरे ब्यांत की ही भैंस खरीदें, पहले ब्यांत में उसके स्वाभाव की जानकारी नहीं हो पाती

Credit: pexels

कुछ भैंसें दूध देते वक्त लात मारती हैं, खरीदने से पहले खुद दुह कर चेक कर लें

Credit: pexels

भैंसों के रहने वाले स्थान पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, पीने और नहाने के लिए

Credit: pexels

भैंसें अधिक गर्मी नहीं झेल पाती हैं, इसलिए तबेला हवादार होना चाहिए

Credit: pexels

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...