150 अंडे देती है मुर्गी की ये नस्ल, पालकर छाप सकते हैं खूब पैसे

23 June 2024

Pic Credit: pinterest

मुर्गीपालन किसानों के लिए अपने आप में कम लागत वाला व्यवसाय माना जाता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी मुर्गी की नस्ल बता रहे हैं जो अच्छा मुनाफा दिला सकती है

Credit: pinterest

मर्गी की इस नस्ल का नाम झारसिम है जिसे पालकर आपकी कमाई दोगुनी हो जाएगी

Credit: pinterest

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) ने इस देसी मुर्गा और मुर्गी की नई प्रजाति 'झारसिम' विकसित की है

Credit: pinterest

यह मुर्गी देसी मुर्गियों के मुकाबले दोगुना से भी अधिक अंडा देती है

Credit: pinterest

खास बात ये है कि झारसिम मुर्गी जन्म के 40 हफ्ते बाद ही अंडा देने लगती है

Credit: pinterest

जहां देसी मुर्गियां साल में 60 अंडे देती हैं, झारसिम मुर्गी एक साल में 150 अंडे देती है

Credit: pinterest

झारसिम मुर्गियां सामान्य देसी मुर्गियों के मुकाबले चारगुना तेजी से बढ़ती हैं

Credit: pinterest

इसके एक अंडे का वजन 50-55 ग्राम का होता है. देसी मुर्गियों के अंडे का वजन औसतन 30 ग्राम होता है.

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है