रोमन नोज है इस बकरी का नाम, पालने वाले बन जाते हैं अमीर

22 July 2024

Pic Credit: pinterest

जमनापारी एक शुद्ध भारतीय नस्ल की बकरी है. शरीर का बड़ा आकार ही इसकी पहचान है

Credit: pinterest

जमनापारी नस्ल की बकरी के कान लंबे होते हैं जो लटकते रहते हैं

Credit: pinterest

खास बात ये है कि यह बकरी एक दिन में लगभग 3.5 लीटर तक दूध देती है

Credit: pinterest

जमनापारी बकरी अपने पूरे जीवनकाल में 12 से 14 बच्चे देती है

Credit: pinterest

इस नस्ल की बकरी की कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपये तक होती है

Credit: pinterest

मांस उत्पादन के लिए जमनापारी बकरी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है

Credit: pinterest

इसके अलावा जमनापारी बकरी के मांस की डिमांड भी बहुत रहती है

Credit: pinterest

इतनी सारी खासियतों की वजह से इसे बकरियों की रानी कहा जाता है

Credit: pinterest

जमनापारी बकरी रोमन नोज के नाम से भी मशहूर है 

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...