विदेशों में खूब होती है भारत के इस नस्ल की बकरे की मांग

15 December 2023

Pic Credit: pinterest

पशुपालन हमारे देश के लोगों का फेवरेट पेशा बनता जा रहा है

Credit: pinterest

पहले दूध के लिए गाय और भैंसे ही पाली जाती थीं

Credit: pinterest

अब दूध के लिए बकरी पालन भी खूब किया जा रहा है

Credit: pinterest

बकरियों की बात करें तो भारत में कई नस्ल की बकरियों का पालन किया जाता है

Credit: pinterest

बीटल, बरबरी, जमनापारी जैसी बकरियों की नस्ल खास होती हैं

Credit: pinterest

ये बकरियां दूध और मीट देने में अव्वल दर्जे की नस्लें हैं

Credit: pinterest

भारत में पाई जाने वाली जमनापारी नस्ल के बकरे की मांग विदेशों में खूब हो रही है

Credit: pinterest

नेपाल, भूटान, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया जैसे देश में इस नस्ल के बकरे भेजे गए हैं

Credit: pinterest

इस नस्ल से अधिक दूध और अच्छी क्वालिटी का मीट मिलता है

Credit: pinterest

(Input- नासिर हुसैन, रिपोर्टर किसानतक)