बकरियां खाने पीने के मामले में ना तो ज्यादा नखरीली होती हैं और ना ही खर्चीली
Credit: pinterest
इसलिए अगर आप अपनी बकरियों को सूखा चारा दे रहे हैं तो कुछ टिप्स ले लीजिए
Credit: pinterest
दरअसल, बकरियां बड़े जानवरों की तरह से एक बार में पेटभर कर नहीं खातीं
Credit: pinterest
बकरियां थोड़ा-थोड़ा करके दिन में 4 से 5 बार में खाती हैं
Credit: pinterest
इसलिए अगर आप सूखा चारा दे रहे हैं तो इसमें अरहर, चना और मटर का भूसा मिलाएं
Credit: pinterest
इन सारी चीजों का भूसा सीधे देने की बजाय गेहूं के भूसे में मिलाकर देना चाहिए
Credit: pinterest
इसके साथ ही मूंग, उड़द की सूखी पत्तिसयां और सूखी हुई बरसीम भी खिला सकते हैं
Credit: pinterest
चरी, रिजका, लोबिया, मक्का और नेपियर को सुखाकर बकरियों को खिलाएं
Credit: pinterest
इसके साथ ही जौ, मक्का, बाजरा, सरसों, अलसी, तिल और मूंगफली की खल भी दें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है