दुधारू पशुओं को सायनाइड पॉइजनिंग से बचाना है जरूरी, जानें उपाय

03 January 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में दुधारू पशु पालन करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है

Credit: pinterest

इन दिनों दुधारू पशुओं में सायनाइड पॉइजनिंग की समस्या बढ़ रही है

Credit: pinterest

सायनाइड विषाक्तता एक विष की तरह होता है जो पशुओं को बीमार करता है

Credit: pinterest

ये विष  ज्वार, बाजरा, चरी, पेड़ी जैसे पशुओं के चारे में पाया जाता है

Credit: pinterest

मांस-पेशियों में तेज ऐंठन के साथ दुग्ध ज्वर और आंखें बन्द करना इसके लक्षण हैं

Credit: pinterest

मुंह से कड़वे बादाम जैसी गंध आना, दांतों का किटकिटाना एवं दम घुटने के बाद मौत तक हो सकती है

Credit: pinterest

इससे बचाव के लिए सूखे या अधिक दिनों तक कटी हुई घास नहीं देना चाहिए

Credit: pinterest

बुआई के 30 दिन से कम वाले  ज्वार, बाजरा और चरी आदि नहीं खिलाना चाहिए

Credit: pinterest

हरे चारे को पशु को खिलाने से पहले उसे धूप में 1-2 घंटे फैला कर सुखा लें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...